Get App

Stock Market: बाजार दे रहा दोबारा एंट्री का मौका, 25,800-25,950 सबसे अहम सपोर्ट जोन

बाजार का बड़ा ट्रेंड अभी भी पूरी तरह पॉजिटिव ही है। गिरावट में अच्छे शेयरों को पोर्टफोलियो में जोड़ते रहें। चाहें तो इस गिरावट में निफ्टी का ETF भी जोड़ लें। ट्रेडिंग में फिलहाल चुनिंदा शेयरों में पोजीशनल ट्रेड्स रखें। निफ्टी में दोनों तरफ की इंट्राडे ट्रेड्स खोजते रहें। जैसे ही बाजार से कन्फर्मेशन मिलेगा, निफ्टी का पोजीशनल नजरिया बनाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 9:16 AM
Stock Market: बाजार दे रहा दोबारा एंट्री का मौका, 25,800-25,950 सबसे अहम सपोर्ट जोन
निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक का प्लेसमेंट अच्छा है। निफ्टी बैंक ने ठीक 20 DEMA से बाउंस किया। खरीदारी का बेस्ट जोन 59,050-59,250 पर है।

सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल

कल निफ्टी ने इंट्राडे में 20 DEMA तोड़ दिया था, लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर रिकवरी करके उसे बचा लिया। बैंक निफ्टी ने भी कल शानदार रिकवरी दिखाई। जब तक क्लोजिंग बेसिस पर 20 DEMA बचता रहेगा, ट्रेंड नहीं टूटेगा। फिलहाल निफ्टी का 20 DEMA 25,950 पर है। 25,800-25,950 सबसे अहम सपोर्ट जोन है। बाजार शायद दोबारा एंट्री का मौका दे रहा है। इस बाजार का ट्रेंड पिछले 6 महीने से यही है। बाजार धीरे-धीरे ऊपर जाता है और बीच-बीच में करेक्शन आता है। बैंक निफ्टी पर भी कल का निचला स्तर बिल्कुल 20 DEMA पर ही रुका था। रुपये की करेक्शन से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। ये करेक्शन जल्द ही खत्म होनी चाहिए और बड़ा ट्रेंड शायद फिर से शुरू हो जाएगा।

बाजार: आज के संकेत

इस समय का सबसे बड़ा संकेत है FII की बिकवाली और रुपया देखने को मिला। कल भी FIIs ने कैश सेगमेंट में `3200 Cr की बिकवाली की । पिछले 5 दिनों में FIIs ने 13,000 Cr से ज्यादा का माल बेच डाला है। कल इंडेक्स फ्यूचर्स और स्टॉक फ्यूचर्स में भी भारी बिकवाली रही। कैश+फ्यूचर्स मिलाकर करीब `8500 Cr की बिकवाली हुई है और इसका सीधा असर रुपये पर भी साफ दिख रहा है। और अब शायद लग रहा है कि सरकार और RBI 90 पर कम्फर्टेबल हैं, लेकिन क्या ये पहली बार हुआ है जब रुपया गिरा है? और ना ही ये पहली बार है कि FIIs की इतनी भारी बिकवाली हुई है। इस साल FPIs अब तक `1.5 Lk Cr से ज्यादा की बिकवाली कर चुके हैं। फिर भी बाजार ऑल-टाइम हाई के बिल्कुल करीब ही टिका हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें