IT Stocks: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयरों पर आज चीफ ग्रोथ ऑफिसर (CGO) स्टीफनी ट्रॉटमन (Stephanie Trautman) के इस्तीफे का झटका दिख रहा है। कंपनी के टॉप पोजिशन पर इस्तीफे की यह अगली कड़ी में है। इस इस्तीफे के चलते विप्रो के शेयर आज एक फीसदी से अधिक टूट गए। कारोबार आगे बढ़ने पर कुछ रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। विप्रो के शेयर आज BSE पर 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 420.35 रुपये के भाव (Wipro Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.18 फीसदी फिसलकर 417 रुपये तक आ गया था।