Get App

Wipro में फिर एक इस्तीफा, शेयर हुए धड़ाम, एक्सपर्ट्स की ये है राय

IT Stocks: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयरों पर आज चीफ ग्रोथ ऑफिसर (CGO) स्टीफनी ट्रॉटमन (Stephanie Trautman) के इस्तीफे का झटका दिख रहा है। कंपनी के टॉप पोजिशन पर इस्तीफे की यह अगली कड़ी में है। इस इस्तीफे के चलते विप्रो के शेयर आज एक फीसदी से अधिक टूट गए। कारोबार आगे बढ़ने पर कुछ रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 4:14 PM
Wipro में फिर एक इस्तीफा, शेयर हुए धड़ाम, एक्सपर्ट्स की ये है राय
ब्रोकरेज के मुताबिक Wipro में पिछले 12 महीने में सीनियर मैनेजमेंट लेवल पर इस्तीफे से निवेशक चिंतित हैं।

IT Stocks: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयरों पर आज चीफ ग्रोथ ऑफिसर (CGO) स्टीफनी ट्रॉटमन (Stephanie Trautman) के इस्तीफे का झटका दिख रहा है। कंपनी के टॉप पोजिशन पर इस्तीफे की यह अगली कड़ी में है। इस इस्तीफे के चलते विप्रो के शेयर आज एक फीसदी से अधिक टूट गए। कारोबार आगे बढ़ने पर कुछ रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। विप्रो के शेयर आज BSE पर 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 420.35 रुपये के भाव (Wipro Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.18 फीसदी फिसलकर 417 रुपये तक आ गया था।

इस साल टॉप लेवल पर 9 इस्तीफे

चीफ ग्रोथ ऑफिसर स्टेफनी का इस्तीफा विप्रो में टॉप लेवल पर ताबड़तोड़ इस्तीफे की अगली कड़ी है। चीफ ग्रोथ ऑफिसर का काम बड़े सौदे वाली टीम को मैनेज करने का था। स्टेफनी एडवाइजर्स और एनालिस्ट्स के जरिए मार्केट इंटेलिजेंस मुहैया कराती है जिससे विप्रो की ब्रांड एवेयरनेस बढ़ती है और इसकी सेल्स कैपिबिलिटीज डेवलप होती है। स्टीफनी से पहले करीब दो महीने पहले विप्रो के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जतिल दलाल ने भी इस्तीफा दे दिया था। इस साल हाई लेवल पर नौ लोग कंपनी छोड़ चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें