Get App

ITC Dividend: आईटीसी ने दो-दो डिविडेंड का किया ऐलान, जानें शेयरधारकों के खाते में कब आएगा पैसा

ITC Dividend: आईटीसी लिमिटेड ने गुरुवार 18 मई को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे का ऐलान करते हुए शेयरधारकों को 2-2 डिविडेंड देने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 6.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड और प्रति शेयर 2.75 रुपये का एक स्पेशल डिविडेंड देगी

Vikrant singhअपडेटेड May 18, 2023 पर 6:32 PM
ITC Dividend: आईटीसी ने दो-दो डिविडेंड का किया ऐलान, जानें शेयरधारकों के खाते में कब आएगा पैसा
ITC का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 18% बढ़कर 5,086.9 करोड़ रुपये रहा

ITC Dividend: आईटीसी लिमिटेड ने गुरुवार 18 मई को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे का ऐलान करते हुए शेयरधारकों को 2-2 डिविडेंड देने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 6.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड और प्रति शेयर 2.75 रुपये का एक स्पेशल डिविडेंड देगी। इस तरह आईटीसी हर शेयर पर कुल 9.50 रुपये का डिविडेंड देगी। सिगरेट से लेकर होटल तक के कारोबार में मौजूद आईटीसी ने डिविडेंड बांटने के फैसले पर अभी आगामी 112वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान शेयरहोल्डरों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।

ITC ने कहा कि डिविडेंड के लिए मंगलवार 30 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है। रिकॉर्ड डेट के आधार पर कंपनी उन शेयरधारकों की पहचान करती है, जिन्हें डिविडेंड दिया जाना है। योग्य शेयरधारकों के खाते में 14 अगस्त से 17 अगस्त के बीच पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

इसके साथ ही आईटीसी की ओर से वित्त वर्ष 2023 में डिविडेंड की राशि 15.5 रुपये पर पहुंच जाएगी। कंपनी ने इससे पहले 3 फरवरी को प्रति शेयर 6 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें