ITC Dividend: आईटीसी लिमिटेड ने गुरुवार 18 मई को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे का ऐलान करते हुए शेयरधारकों को 2-2 डिविडेंड देने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरधारकों को प्रति शेयर 6.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड और प्रति शेयर 2.75 रुपये का एक स्पेशल डिविडेंड देगी। इस तरह आईटीसी हर शेयर पर कुल 9.50 रुपये का डिविडेंड देगी। सिगरेट से लेकर होटल तक के कारोबार में मौजूद आईटीसी ने डिविडेंड बांटने के फैसले पर अभी आगामी 112वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान शेयरहोल्डरों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।
