ITC ने अपने होटल बिजनेस के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। कंपनी ने 27 जुलाई को कहा कि उसे उम्मीद है कि हाल में अलग किए गए होटल बिजनेस का प्रदर्शन पहले बेहतर रहेगा। आईटीसी का होटल बिजनेस में 40 फीसदी हिस्सेदारी है। आईटीसी ने इस डीमर्जर के बारे में इनवेस्टर्स को बताया कि इस बिजनेस में 40 फीसदी हिस्सेदारी से इसे स्ट्रॉन्ग ब्रांड वैल्यू का फायदा मिलेगा। इससे एंप्लॉयीज और सभी स्टेकहोल्डर्स का भरोसा बना रहेगा। कंपनी ने अपने होटल बिजनेस पर ज्यादा फोकस करने के लिए उसे अलग किया है। आईटीसी का मानना है कि होटल बिजनेस को अलग कर देने से इसके ग्रोथ पर पहले से ज्यादा फोकस करने में मदद मिलेगी।