Get App

ITC Share Price: आईटीसी के शेयर ने शुरू किया एक्स-होटल ट्रेड, मिला ₹455.6 का नया प्राइस; फरवरी में लिस्ट हो सकता है होटल बिजनेस

ITC Share Price: होटल बिजनेस के डिमर्जर के तहत ITC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद ITC के हर 10 शेयरों के लिए ITC होटल का एक इक्विटी शेयर मिलेगा। ITC के पास नई अलग हुई एंटिटी में 40% हिस्सेदारी होगी। ITC का मार्केट कैप 5.63 लाख करोड़ रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 4:18 PM
ITC Share Price: आईटीसी के शेयर ने शुरू किया एक्स-होटल ट्रेड, मिला ₹455.6 का नया प्राइस; फरवरी में लिस्ट हो सकता है होटल बिजनेस
नया शेयर प्राइस पिछले बंद भाव से 5.6 प्रतिशत या 27 रुपये कम है।

ITC Stock Price: सोमवार, 6 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंजेस पर एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के खत्म होने पर ITC लिमिटेड के शेयर के लिए बाजार ने 455.60 रुपये का प्राइस निर्धारित किया। चूंकि कंपनी का होटल बिजनेस इससे अलग हो गया है, इसलिए ITC की प्राइस डिस्कवरी के लिए यह स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा गया। नया शेयर प्राइस पिछले बंद भाव से 5.6 प्रतिशत या 27 रुपये कम है।

ITC के शेयर के लिए नई कीमत 3 जनवरी को शेयर के क्लोजिंग प्राइस और स्पेशल प्री-ओपन सेशन के दौरान डिस्कवर की गई नई कीमत के बीच के अंतर से तय की गई। ITC होटल के शेयर फरवरी के मध्य तक शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। ITC के शेयर में गिरावट है और बीएसई के मुताबिक, इसका मार्केट कैप 5.53 लाख करोड़ रुपये है। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 442.50 रुपये पर सेटल हुआ।

शेयरहोल्डर्स पर असर

होटल बिजनेस के डिमर्जर के तहत ITC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद ITC के हर 10 शेयरों के लिए ITC होटल का एक इक्विटी शेयर मिलेगा। ITC के पास नई अलग हुई एंटिटी में 40% हिस्सेदारी होगी। बाकी 60% हिस्सेदारी मौजूदा शेयरधारकों के पास होगी, जो ITC में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें