Get App

ITC Shares: बाजार खुलते ही 4% टूट गया शेयर, आईटीसी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर की ब्लॉक डील से घबराए निवेशक

ITC Shares: आईटीसी के शेयरों में आज बिकवाली का तेज दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि करीब 136 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के तहत इसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) एक बार फिर आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी हल्की करने वाली है। जानिए कि आईटीसी के शेयरों की इस ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 3:50 PM
ITC Shares: बाजार खुलते ही 4% टूट गया शेयर, आईटीसी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर की ब्लॉक डील से घबराए निवेशक
ITC Shares: आईटीसी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) एक बार फिर से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की करने वाली है।

ITC Shares: आईटीसी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) एक बार फिर से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की करने वाली है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक बीएटी की योजना इस बार 2.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है। यह बिकवाली ब्लॉक डील के जरिए होगी। इसे लेकर निवेश बैंक सिटी बैंक और गोल्डमैन सैक्स काम कर रहे हैं। एक और सूत्र ने बताया कि इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 400 रुपये है। इस खुलासे पर आईटीसी के शेयर धड़ाम से गिर गए और बीएसई पर 4.33 फीसदी टूटकर 415.10 रुपये पर आ गए। निचले स्तर पर रिकवरी के चलते आज यह 3.18 फीसदी की गिरावट के साथ 420.10 रुपये पर बंद हुआ है। यह ब्लॉक डील करीब 136 करोड़ डॉलर (करीब 11600 करोड़ रुपये) की है।

लंबा साथ है ITC और BAT का

बीएटी और आईटीसी का साथ काफी लंबे समय से है। बीएटी ने आईटीसी में 20वीं सदी के शुरुआती वर्षों में निवेश किया था। डिस्क्लोजर के मुताबिक बीएटी अपनी हिस्सेदारी ट्रांसफॉर्मेशन में निवेश, वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और शेयरहोल्डर्स के रिटर्न को बढ़ाने के लिए कर रही है। इस बार की ब्लॉक डील से जो पैसे मिलेंगे, उसका इस्तेमाल इस साल 2025 में शेयर बायबैक प्रोग्राम को 20 करोड़ ब्रिटिश पौंड से बढ़ाकर 1.1 अरब पौंड करने में किया जाएगा। ब्लॉक डील के बाद बीएटी की आईटीसी में 23.1 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।

पिछले साल फरवरी 2024 में बीएटी के सीईओ Tadeu Marroco ने कहा था कि स्थानीय नियमों के मुताबिक वीटो पावर के लिए 25 फीसदी होल्डिंग होनी चाहिए और बीएटी के पास 29 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है तो उनके पास शेयर बेचने का विकल्प है। इसके बाद अगले महीने यानी मार्च 2024 में बीएटी ने 43.69 करोड़ शेयर यानी कि 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 2.1 अरब डॉलर में बेचा था जोकि देश का तीसरा सबसे बड़ा ब्लॉक डील था। बता दें कि बीएटी की आईटीसी से अलग होकर बनी होटल कंपनी आईटीसी होटल्स में भी करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें