ITC Shares: आईटीसी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) एक बार फिर से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की करने वाली है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक बीएटी की योजना इस बार 2.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है। यह बिकवाली ब्लॉक डील के जरिए होगी। इसे लेकर निवेश बैंक सिटी बैंक और गोल्डमैन सैक्स काम कर रहे हैं। एक और सूत्र ने बताया कि इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 400 रुपये है। इस खुलासे पर आईटीसी के शेयर धड़ाम से गिर गए और बीएसई पर 4.33 फीसदी टूटकर 415.10 रुपये पर आ गए। निचले स्तर पर रिकवरी के चलते आज यह 3.18 फीसदी की गिरावट के साथ 420.10 रुपये पर बंद हुआ है। यह ब्लॉक डील करीब 136 करोड़ डॉलर (करीब 11600 करोड़ रुपये) की है।
