Get App

ITC Shares: 4.7% की उछाल के साथ 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा स्टॉक, इस साल दिया 23% रिटर्न

ITC shares: आईटीसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 4.7% से अधिक की उछाल के साथ 268.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2022 पर 3:55 PM
ITC Shares: 4.7% की उछाल के साथ 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा स्टॉक, इस साल दिया 23% रिटर्न
ITC देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी और दूसरी सबसे बड़ी FMCG कंपनी है

ITC Share Price: आईटीसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 4.7 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 268.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। आईटीसी के शेयरों का पिछला 52 हफ्तों का हाई 265.30 रुपये था, जो इसने 18 अक्टूबर 2021 को छुआ था।

पिछले कुछ महीनों से आईटीसी के शेयरों का प्रदर्शन इसकी प्रतिद्वंदी कंपंनियों से बेहतर रहा है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों की कीमत 6.06 फीसदी बढ़ी है। वहीं पिछले एक महीने में यह 17 फीसदी से अधिक बढ़ा है। साल 2022 की शुरुआत से अभी तक आईटीसी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 22.6 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

Edelweiss ने दिया है 450 रुपये का टारगेट

Edelweiss Wealth Research ने मार्च में आईटीसी के शेयरों को 450 रुपये के लॉन्ग टर्म लक्ष्य के साथ खरीदने का टारगेट दिया है, जो इसके मौजूदा भाव से करीब 67 फीसदी अधिक है। एनालिस्ट्स ने उम्मीद जताई कि ITC सिगरेट बाजार में वॉल्यूम ग्रोथ और दूसरे आइटम्स में मार्केट शेयर बढ़ाकर वित्त वर्ष 2023 में कमाई से जुड़े शानदार वित्तीय आंकड़े पेश कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें