ITC Share Price: आईटीसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 4.7 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 268.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। आईटीसी के शेयरों का पिछला 52 हफ्तों का हाई 265.30 रुपये था, जो इसने 18 अक्टूबर 2021 को छुआ था।