Tobacco Stocks: सिगरेट और तंबाकू के अन्य प्रोडक्ट्स पर जीएसटी काउंसिल टैक्स बढ़ा सकती है, इसके चलते आईटीसी (ITC), वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries), गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) के शेयर धड़ाम से गिर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन चीजों पर कंपेनसेशन सेस हटने के बाद जीएसटी की दरें बढ़ाई जाएंगी। इस रिपोर्ट पर आईटीसी के शेयर इंट्रा-डे में ढाई फीसदी, फोर स्क्वॉयर (Four Square) बनाने वाली गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 6 फीसदी से अधिक और वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर 4 फीसदी से अधिक टूट गए। फिलहाल आईटीसी एनएसई पर 1.06% की गिरावट के साथ ₹402.10, वीएसटी इंडस्ट्रीज 3.67% फिसलकर ₹288.45 और गॉडफ्रे फिलिप्स 5.12% की कमजोरी के साथ ₹6,223.10 पर है।
