Get App

Tobacco Stocks: एक रिपोर्ट पर 6% मुनाफा बना धुआं, ITC और Godfrey Phillips के शेयर हुए धड़ाम

Tobacco Stocks: तंबाकू से जुड़े प्रोडक्ट्स बेचने वाली दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC), वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries), गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) के शेयरों ने आज निवेशकों का 6% तक मुनाफा जला दिया। ये शेयर एक रिपोर्ट के चलते झुलसे हैं जिसमें टैक्स हाइक से जुड़े प्रस्ताव का खुलासा हुआ है। जानिए क्या है प्रस्ताव और इनका कंपनियों पर क्यों असर पड़ा?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 12:27 PM
Tobacco Stocks: एक रिपोर्ट पर 6% मुनाफा बना धुआं, ITC और Godfrey Phillips के शेयर हुए धड़ाम
Tobacco Stocks: सिगरेट और तंबाकू के अन्य प्रोडक्ट्स पर जीएसटी काउंसिल टैक्स बढ़ा सकती है, इसके चलते आईटीसी (ITC), वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries), गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) के शेयर धड़ाम से गिर गए। (File Photo- Pexels)

Tobacco Stocks: सिगरेट और तंबाकू के अन्य प्रोडक्ट्स पर जीएसटी काउंसिल टैक्स बढ़ा सकती है, इसके चलते आईटीसी (ITC), वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries), गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) के शेयर धड़ाम से गिर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन चीजों पर कंपेनसेशन सेस हटने के बाद जीएसटी की दरें बढ़ाई जाएंगी। इस रिपोर्ट पर आईटीसी के शेयर इंट्रा-डे में ढाई फीसदी, फोर स्क्वॉयर (Four Square) बनाने वाली गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 6 फीसदी से अधिक और वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर 4 फीसदी से अधिक टूट गए। फिलहाल आईटीसी एनएसई पर 1.06% की गिरावट के साथ ₹402.10, वीएसटी इंडस्ट्रीज 3.67% फिसलकर ₹288.45 और गॉडफ्रे फिलिप्स 5.12% की कमजोरी के साथ ₹6,223.10 पर है।

टैक्स बढ़ने पर सिगरेट की बिक्री में तेज गिरावट के आसार

सिगरेट पर टैक्स बढ़ने पर इनकी बिक्री में तेज गिरावट आ सकती है। ग्राहक कम भाव वाले दूसरे विकल्पों की तरफ जा सकते हैं। इस साल बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तंबाकू पर टैक्स में किसी बदलाव का ऐलान नहीं किया। स्थिर टैक्स व्यवस्था से सिगरेट बिजनेस को सपोर्ट मिलता है। आखिरी बार फरवरी 2023 में तंबाकू पर टैक्स 2 फीसदी बढ़ाया गया था।

अभी कितना लगता है टैक्स और क्या है प्रस्ताव?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें