Get App

Paytm में खत्म हुई चाइनीज कंपनी की हिस्सेदारी, Alibaba ने बेच दिए अपने पूरे शेयर

Paytm में अब चाइनीज कंपनी अलीबाबा (Alibaba) की हिस्सेदारी नहीं रही। अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सदारी आज ब्लॉक डील के जरिए बेच दी है। पिछले महीने जनवरी में भी अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेची थी। इसका शेयरों पर बड़ा असर दिख रहा है। इसके पहले अलीबाबा ने दो और बड़ी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 4:23 PM
Paytm में खत्म हुई चाइनीज कंपनी की हिस्सेदारी, Alibaba ने बेच दिए अपने पूरे शेयर
Paytm ने 3 फरवरी 2022 को दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए थे जिसके बाद महज एक हफ्ते में यह करीब 34 फीसदी उछल गया। हालांकि आज अलीबाबा की ब्लॉक डील से इसमें बिकवाली का दबाव दिखा और यह 9 फीसदी टूट गया।

Paytm Share Price: चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा (Alibaba) के पास अब पेटीएम (Paytm) का कोई शेयर नहीं है। अलीबाबा ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) में अपनी पूरी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच दी है। पिछले महीने जनवरी में भी अलीबाबा ने पेटीएम में 6.26 फीसदी में से 3.1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। जैक मा (Jack Ma) ने इस कंपनी को खोला था और पेटीएम से पहले इसने जोमैटो (Zomato) और बिगबास्केट (BigBasket) में भी हिस्सेदारी बेची थी।

बिकवाली से थमी Paytm की तेजी

अलीबाबा ने पेटीएम के शेयरों की बिकवाली की जिसका असर इसके शेयरों पर भी दिखा। दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे पर शेयरों में जमकर खरीदारी का रुझान दिखा था। पेटीएम ने 3 फरवरी 2022 को दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए थे जिसके बाद महज एक हफ्ते में यह करीब 34 फीसदी उछल गया। हालांकि आज अलीबाबा की ब्लॉक डील से इसमें बिकवाली का दबाव दिखा और यह 9 फीसदी टूट गया। इसके शेयर बीएसई पर आज 8.75 फीसदी की गिरावट के साथ 650.20 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 645.35 रुपये के भाव तक फिसल गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें