Get App

Jane Street ने IIT मद्रास के स्टूडेंट को ऑफर किया था ₹4.3 करोड़ का मोटा पैकेज

SEBI ने अंतरिम आदेश में JSI इनवेस्टमेंट्स, JSI2 इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेन स्ट्रीट सिंगापुर पीटीई लिमिटेड और जेन स्ट्रीट एशिया ट्रेडिंग को सिक्योरिटी मार्केट्स में बैन कर दिया है। SEBI ने जेन स्ट्रीट को गैरकानूनी तरीके से कमाए गए 4,843 करोड़ रुपये के मुनाफे को वापस करने का निर्देश दिया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 05, 2025 पर 11:16 PM
Jane Street ने IIT मद्रास के स्टूडेंट को ऑफर किया था ₹4.3 करोड़ का मोटा पैकेज
4.3 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज, प्लेसमेंट सीजन के दौरान ऑफर किया गया सबसे मोटा पैकेज था।

SEBI ने अमेरिका में बेस्ड ग्लोबल प्रॉपराइटरी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट को भारत के सिक्योरिटी मार्केट्स में बैन कर दिया है। इस फर्म पर इंडेक्स ऑप्शंस में भारी मुनाफा कमाने के लिए एक्सपायरी डेज में इंडेक्स लेवल में कथित रूप से हेरफेर करने का आरोप है। SEBI ने इसे गैरकानूनी तरीके से कमाए गए 4,843 करोड़ रुपये के मुनाफे को वापस करने का निर्देश दिया है। इसे एक एस्क्रो खाते में जमा करने को कहा गया है। इस बीच खबर है कि जेन स्ट्रीट ग्रुप एलएलसी ने IIT मद्रास के एक छात्र को 4.3 करोड़ रुपये का चौंका देने वाला सालाना पैकेज ऑफर किया था।

यह बात दिसंबर 2024 की है, जब पिछले IIT मद्रास प्लेसमेंट सीजन के दौरान जेन स्ट्रीट के प्री-प्लेसमेंट ऑफर ने सुर्खियां बटोरी थीं। 4.3 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज, सीजन के दौरान ऑफर किया गया सबसे मोटा पैकेज था।

कितनी टफ है जेन स्ट्रीट की इंटरव्यू प्रोसेस

जेन स्ट्रीट की इंटरव्यू प्रोसेस में अक्सर क्वांटीटेटिव प्रॉब्लम सॉल्व करने के कई राउंड, कोडिंग चैलेंज और प्रोबेबिलिटी पजल रहते हैं। इनका मकसद दिमाग की परख करना है। जेन स्ट्रीट अपने आकर्षक पैकेज और अपनी प्रसिद्ध कठोर भर्ती प्रक्रिया के लिए विश्व स्तर पर जानी जाती है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फर्म रेगुलर बेसिस पर आइवी लीग, और MIT, हार्वर्ड, कैम्ब्रिज, ऑक्सफोर्ड, स्टैनफोर्ड और प्रिंसटन समेत टॉप लेवल की ग्लोबल यूनिवर्सिटीज से भर्ती करती है। भारत जेन स्ट्रीट के रिक्रूटमेंट में तेजी से जगह बना रहा है, विशेष रूप से यहां के IITs।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें