Jefferies Model Portfolio: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का नियर टर्म में मार्केट पर सतर्क रुझान है। ब्रोकरेज ने यह रुझान घरेलू निवेश में उतार-चढ़ाव और सरकार की लोकप्रिय नीतियों को अपनाने की स्ट्रैटेजी के चलते अपनाया है। जेफरीज ने सतर्कता के इस रुझान के बीच अपने मॉडल पोर्टफोलियो में बदलाव किया है और दो नए शेयर जोड़े हैं। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank का वेटेज बढ़ा दिया है। जेफरीज के मॉडल पोर्टफोलियो में जिन दो शेयरों की एंट्री हुई है, उसमें से एक तो फार्मा सेक्टर की एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) और दूसरी विमान कंपनी इंडिगो (IndiGo) है।