Get App

जेफरीज के क्रिस वुड ने हाई वैल्यूएशन और ज्यादा आईपीओ को मार्केट के लिए बड़ा रिस्क बताया

क्रिस वुड का कहना है कि अप्रैल के बाद से इंडियन स्टॉक मार्केट्स में आई तेजी की वजह से वैल्यूएशन फिर से काफी बढ़ गई है। खासकर मिडकैप सेगमेंट में ऐसा देखने को मिला है। 7 अप्रैल को निफ्टी अपने इस साल के सबसे लो लेवल से 14.1 फीसदी चढ़ चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 5:47 PM
जेफरीज के क्रिस वुड ने हाई वैल्यूएशन और ज्यादा आईपीओ को मार्केट के लिए बड़ा रिस्क बताया
निफ्टी मिडकैप 150 और निफ्टी स्मॉलकैप 250 सूचकांकों में ज्यादा तेजी आई है। ये दोनों अप्रैल की शुरुआत से क्रमश: 17 फीसदी और 18.5 फीसदी चढ़े हैं।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के ग्लोबल हेड (इक्विटी स्ट्रेटेजी) क्रिस्टोफर वुड ने हाई वैल्यूएशन को मार्केट के लिए बड़ा रिस्क बताया है। उनका मानना है कि खासकर मिडकैप स्टॉक्स की वैल्यूएशन ज्यादा है और आईपीओ के जरिए मार्केट में शेयरों की अचानक सप्लाई बढ़ गई है जो इंडियन स्टॉक मार्केट्स के लिए बड़ा रिस्का है। उन्होंने ग्रीड एंड फीयर नाम के अपने इनवेस्टर्स नोट में इंडियन मार्केट्स से जुड़ी कई अहम बातें बताई हैं।

अप्रैल की शुरुआत से जारी तेजी की वजह से वैल्यूएशन फिर से बढ़ी

वुड (Chris Wood) ने कहा कि अप्रैल के बाद से इंडियन स्टॉक मार्केट्स में आई तेजी की वजह से वैल्यूएशन फिर से काफी बढ़ गई है। खासकर मिडकैप सेगमेंट में ऐसा देखने को मिला है। 7 अप्रैल को निफ्टी अपने इस साल के सबसे लो लेवल से 14.1 फीसदी चढ़ चुका है। अभी निफ्टी 50 में उसके 12 महीने के फॉरवर्ड अर्निंग्स के 22.2 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। उधर, इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 23.7 फीसदी चढ़ा है। इससे इसकी वैल्यूएशन फॉरवर्ड अर्निंग्स के 27.1 गुना पर पहुंच गई है।

कंपनियां हाई वैल्यूएशंस पर शेयर जारी कर पैसे जुटा रही हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें