Get App

ताइवान से घटाकर भारतीय शेयर बाजार में पैसे डालेंगे जेफरीज के क्रिस वुड, बताईं 5 बड़ी वजहें

दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी उथलपुथल के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) के क्रिस्टोफर 'क्रिस' वुड भारत पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने एशिया पैसिफिक एक्स-जापान पोर्टफोलियो में भारत का वेटेज 2 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि भारत का वेटेज बढ़ाने के लिए ताइवान का वेटेज उतनी ही मात्रा में घटाया जाएगा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 2:30 PM
ताइवान से घटाकर भारतीय शेयर बाजार में पैसे डालेंगे जेफरीज के क्रिस वुड, बताईं 5 बड़ी वजहें
जेफरीज ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था का अमेरिका पर निर्भरता दूसरे एशियाई देशों की तुलना में कम है

दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी उथलपुथल के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) के क्रिस्टोफर 'क्रिस' वुड भारत पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने एशिया पैसिफिक एक्स-जापान पोर्टफोलियो में भारत का वेटेज 2 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट 'ग्रीड एंड फीयर' में बताया कि भारत का वेटेज बढ़ाने के लिए ताइवान का वेटेज उतनी ही मात्रा में घटाया जाएगा।

क्यों बढ़ा भारत पर भरोसा?

जेफरीज के इंडिया रिसर्च हेड महेश नंदुरकर ने “फाइव रीजन टू ओवरवेरट इंडिया” नाम से एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में उन्होंने भारतीय शेयर बाजार पर बुलिश होने के पीछे के 5 कारण बताए हैं-

ये हैं वो 5 कारण जिनके चलते जेफरीज ने भारत को ओवरवेट किया-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें