Senco Gold share: ज्वेलरी रिटेलर सेन्को गोल्ड लिमिटेड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के जरिए ₹459 करोड़ जुटा लिए हैं। कंपनी ने आज 14 दिसंबर को यह जानकारी दी। यह फंड 1125 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 40.8 लाख इक्विटी शेयर जारी करके जुटाए गए। यह कीमत ₹1139.49 के फ्लोर प्राइस पर 1.27 फीसदी का डिस्काउंट है। एलिजिबल इंस्टीट्यूशनल बायर्स से आवेदन पत्र और एस्क्रो अकाउंट में फंड प्राप्त होने के बाद QIP कमेटी ने 13 दिसंबर 2024 को इस इश्यू को बंद करने की मंजूरी दे दी। ये शेयर 1,125 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए हैं, जिसमें 1,115 रुपये का प्रीमियम भी शामिल है।
