Get App

Jindal Stainless में बड़ी रैली की उम्मीद, ब्रोकरेज ने किया अपग्रेड, चेक टारगेट प्राइस

Jindal Stainless Share: जिंदल स्टेनलेस के शेयरों में हाल ही में ₹848 के हाई से 28 फीसदी की गिरावट आई है। नुवामा ने कम वॉल्यूम और प्रॉफिटेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए जिंदल स्टेनलेस के वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 के EBITDA अनुमानों में 7% की कटौती की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 2:40 PM
Jindal Stainless में बड़ी रैली की उम्मीद, ब्रोकरेज ने किया अपग्रेड, चेक टारगेट प्राइस
Jindal Stainless share: जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जनवरी को 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

Jindal Stainless share: जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जनवरी को 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.46 फीसदी की बढ़त के साथ 628.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर, ब्रोकरेज फर्म भी इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। नुवामा ने स्टॉक में तेजी की उम्मीद जताई है, जिसके बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 51,786 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 848 रुपये और 52-वीक लो 513.60 रुपये है।

Jindal Stainless का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने जिंदल स्टेनलेस के शेयरों को अपनी पिछली रेटिंग "Hold" से अपग्रेड करके "Buy" कर दिया है। नुवामा ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस भी ₹756 से बढ़ाकर ₹836 कर दिया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से 38 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि स्टॉक की लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चरल स्टोरी बरकरार है। स्टॉक में नियर टर्म करेक्शन को निवेशकों द्वारा खरीद के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

Jindal Stainless पर ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें