Get App

Jio Financial Services और BlackRock ने म्यूचुअल फंड कारोबार में लगाए ₹117 करोड़, खरीदे 5.85 करोड़ शेयर

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है। JFSL और ब्लैकरॉक ने जॉइंट वेंचर में 82.5 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 1.65 लाख करोड़ रुपये है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 8:54 AM
Jio Financial Services और BlackRock ने म्यूचुअल फंड कारोबार में लगाए ₹117 करोड़, खरीदे 5.85 करोड़ शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म है।

NBFC जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और उसकी जॉइंट वेंचर पार्टनर ब्लैकरॉक ने म्यूचुअल फंड कंपनी में 117 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि JFSL और अमेरिका की ब्लैकरॉक ने जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के 10 रुपये वैल्यू वाले 5.85 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इस खरीद की कुल वैल्यू 117 करोड़ रुपये है और शेयरों को अलॉट कर दिया गया है।

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, JFSL और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है। जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने मंजूरी के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI को एक आवेदन दिया। JFSL और ब्लैकरॉक ने जॉइंट वेंचर में 82.5 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म है। यह शेयर बाजारों में अगस्त 2023 में लिस्ट हुई थी।

जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत

JFSL की एक अन्य जॉइंट वेंचर सब्सिडियरी जियो ब्लैकरॉक इनवेस्टमेंट एडवायजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने सूचना दी है कि उसने ब्रोकिंग के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए 20 जनवरी, 2025 को ‘जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड’ नामक एक पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी को इनकॉरपोरेट किया है। हालांकि इस पर अभी रेगुलेटरी अप्रूवल लिया जाना बाकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें