McDonald’s: वैश्विक फास्ट फूड दिग्गज मैकडॉनल्ड्स ने भारत में अपने मेनू में 'मिलेट बन बर्गर' को शामिल करके मोटे अनाजों को ग्लोबल टच दे दिया है। हेल्दी फूड सेगमेंट में अपनी पैठ बनाने के उद्देश्य से अमेरिकी कंपनी की भारतीय इकाई ने इस नए बन को 5 तरह के मिलेट ज्वार, बाजरा, रागी, प्रोसो और कोदो का उपयोग करके विकसित किया है। इस कदम के साथ ही McDonald’s भी मिलेट क्रांति में शामिल हो गया है, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित करके शुरू किया था।
