Jio Financial Services Share Price : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में आज 22 फरवरी को करीब 5 परसेंट की तेजी देखी गई। यह स्टॉक 4.52 फीसदी की बढ़त के साथ 303.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में शेयर ने 305.25 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.92 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को 21 अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में करीब 25 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है।