Get App

Jio Financial Services के शेयर ऑल टाइम हाई पर, एक महीने में 25% चढ़ा स्टॉक

Jio Financial Services Share Price : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने पिछले महीने तिमाही नतीजे जारी किए थे। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा। इसके चलते इसके शेयरों में गिरावट भी देखी गई थी। हालांकि, बाद में स्टॉक ने वापसी की

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 8:03 PM
Jio Financial Services के शेयर ऑल टाइम हाई पर, एक महीने में 25% चढ़ा स्टॉक
Jio Financial Services Share Price : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में आज 22 फरवरी को करीब 5 परसेंट की तेजी देखी गई।

Jio Financial Services Share Price : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में आज 22 फरवरी को करीब 5 परसेंट की तेजी देखी गई। यह स्टॉक 4.52 फीसदी की बढ़त के साथ 303.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में शेयर ने 305.25 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.92 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को 21 अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में करीब 25 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है।

कैसे रहे दिसंबर तिमाही में Jio Financial के नतीजे

मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट घटकर 293 करोड़ रुपये पर आ गया था। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 668 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

दिसंबर तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 269 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में इसकी टोटल इंटरेस्ट इनकम 414 करोड़ रुपये रही और कुल रेवेन्यू 413 करोड़ रुपये हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें