Get App

Jio Financial Services के शेयर लिस्ट हुए, वैल्यूएशंस और कैपिटल गेंस टैक्स से लेकर जानिए अपने हर सवाल का जवाब

Jio Financial Services का नाम पहले रिलायंस स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट्स था। इस शेयर का डिस्कवर्ड प्राइस 261.85 रुपये था। पहले यह कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा थी। RIL से अलग होने के बाद आरआईएल के शेयरधारक को हर एक शेयर पर जियो फाइनेंशियल का एक शेयर एलॉट किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 12:51 PM
Jio Financial Services के शेयर लिस्ट हुए, वैल्यूएशंस और कैपिटल गेंस टैक्स से लेकर जानिए अपने हर सवाल का जवाब
Jio Financial Services का स्टॉक अगले 10 ट्रेडिंग सेशंस में ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।

Jio Financial Services के शेयर आज (21 अगस्त) BSE और NSE में लिस्ट हो गए। BSE पर इसकी लिस्टिंग 265 रुपये पर हुई। NSE पर लिस्टिंग 262 रुपये पर हुई। पहले इस कंपनी का नाम रिलायंस स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट्स था। इस शेयर का डिस्कवर्ड प्राइस 261.85 रुपये था।  पहले यह कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा थी। RIL से अलग होने के बाद आरआईएल के शेयरधारक को हर एक शेयर पर जियो फाइनेंशियल का एक शेयर एलॉट किया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होने के बाद करीब एक महीने तक जेएफएस का शेयर एक डमी स्टॉक रहा। अब इसकी लिस्टिंग हो रही है। यह स्टॉक अगले 10 ट्रेडिंग सेशंस में ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।

ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट का क्या मतलब है?

ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में ट्रेडिंग का मतलब यह है कि इस शेयर में सिर्फ डिलीवरी बेसिस पर कारोबार होगा। अगर आप इस शेयर को खरीदते हैं तो आपको इसकी डिलीवरी लेनी पड़ेगी। आप इस शेयर को सुबह में खरीदकर दोपहर या शाम में बेच नहीं सकते। इसे इंट्रा-डे ट्रेडिंग कहा जाता है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में इंट्रा-डे ट्रेडिंग की इजाजत 10 दिन तक नहीं होगी।

अगर कोई इनवेस्टर जियो फाइनेंशियल के स्टॉक को सुबह में खरीदता है और उसी दिन उसे बेचने की कोशिश करता है तो उसका ऑर्डर रिजेक्ट हो जाएगा। इसका मतलब है कि अगले 10 दिन तक इसमें सिर्फ डिलीवरी आधारित ट्रेडिंग होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें