Jio Financial share : Jio Blackrock को SEBI से स्टॉक ब्रोकिंग कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिलने से जियो फाइनेंशियल्स (Jio Financial) का शेयर 4 फीसदी उछलकर वायदा का टॉप गेनर बना है। सेबी द्वारा जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग को स्टॉकब्रोकर के रूप में काम करने की मंजूरी दिए जाने के बाद जियो फाइनेंशियल के शेयरों में ये उछाल आया है। जुलाई 2023 में, जियो फाइनेंशियल और यूएस-स्थित ब्लैकरॉक ने डिजिटल-फर्स्ट मॉडल के साथ भारत के एसेट मैनेजमेंट सेक्टर में कदम रखने के उद्देश्य से 50:50 के भागादारी वालेसंयुक्त उद्यम की घोषणा की थी। इस वर्ष जनवरी में दोनों साझेदारों ने संयुक्त उद्यम के तहत म्यूचुअल फंड कारोबार में 117 करोड़ रुपये का निवेश किया था।