Get App

Jio Payments Bank पूरी तरह से हुई Jio Financial Services की, SBI से खरीद लिया हिस्सा; कितने का रहा सौदा

Jio Payments Bank अप्रैल 2018 से ऑपरेशनल है। इसे शुरू करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को अगस्त 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिला था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई Jio Financial Services इनवेस्टमेंट और फाइनेंसिंग, बीमा ब्रोकिंग, पेमेंट्स बैंक, पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे सर्विसेज में है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 11:46 PM
Jio Payments Bank पूरी तरह से हुई Jio Financial Services की, SBI से खरीद लिया हिस्सा; कितने का रहा सौदा
इससे पहले जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और SBI के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में चल रही थी।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) ने जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) में 7,90,80,000 इक्विटी शेयरों को खरीदा है। यह खरीद भारतीय स्टेट बैंक से 104.54 करोड़ रुपये में हुई। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस सौदे को 4 जून, 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली थी। लेन-देन के बाद जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बन गई है। इससे पहले जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और SBI के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में चल रही थी।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 18 जून को BSE पर 0.62 प्रतिशत गिरावट के साथ 288 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.83 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर 3 महीनों में लगभग 28 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

अप्रैल 2018 से चल रही है जियो पेमेंट्स बैंक

जियो पेमेंट्स बैंक अप्रैल 2018 से ऑपरेशनल है। इसे शुरू करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को अगस्त 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिला था। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ पार्टनरशिप की और नवंबर 2016 में Jio Payments Bank Limited इनकॉरपोरेट हुई। बैंक ने अपने कस्टमर बेस को तीन गुना बढ़ाकर 23.1 लाख कस्टमर कर लिया है। इसका सीएएसए (चालू खाता बचत खाता) और वॉलेट जमा बढ़कर 295 करोड़ रुपये हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें