जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) ने जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) में 7,90,80,000 इक्विटी शेयरों को खरीदा है। यह खरीद भारतीय स्टेट बैंक से 104.54 करोड़ रुपये में हुई। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस सौदे को 4 जून, 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली थी। लेन-देन के बाद जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बन गई है। इससे पहले जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और SBI के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में चल रही थी।