Get App

Ola Electric से जुड़े जितेश शाह, पहले Byju's में थे शामिल, इस पॉजिशन पर हुई हायरिंग

Ola Electric ने मार्च 2023 (FY23) को समाप्त वित्तीय वर्ष में लगभग 510 प्रतिशत अधिक 2,782 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया है, जबकि इसके खर्चों में वृद्धि के कारण इसका नेट लॉस बढ़कर 1472 करोड़ रुपये हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2024 पर 9:37 PM
Ola Electric से जुड़े जितेश शाह, पहले Byju's में थे शामिल, इस पॉजिशन पर हुई हायरिंग
Byju’s को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

Byju's Crisis: Byju's में आर्थिक संकट बना हुआ है। इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को जहां सैलरी पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है तो वहीं कर्मचारी नई नौकरी भी खोज रहे हैं। इस बीच संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju's के पूर्व सीनियर एक्जेक्यूटिव जितेश शाह अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक में हेड ऑफ द आफ्टर सेल्स सर्विस, चार्जिंग नेटवर्क और कस्टमर एक्सपिरियंस के बिजनेस हेड के रूप में ओला इलेक्ट्रिक में शामिल हो गए हैं।

इनको करेंगे रिपोर्ट

एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "वह सभी मार्केट में ब्रांड की सेवा, पार्ट्स नेटवर्क, एक्सेसरीज और सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क और ग्राहक सहायता सहित स्टमर एक्सपिरियंस के सुचारू कामकाज के लिए जिम्मेदार है।" शाह कंपनी के सह-संस्थापक और एमडी भाविश अग्रवाल को रिपोर्ट करेंगे।

पिछले साल दिया था इस्तीफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें