Byju's Crisis: Byju's में आर्थिक संकट बना हुआ है। इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को जहां सैलरी पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है तो वहीं कर्मचारी नई नौकरी भी खोज रहे हैं। इस बीच संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju's के पूर्व सीनियर एक्जेक्यूटिव जितेश शाह अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक में हेड ऑफ द आफ्टर सेल्स सर्विस, चार्जिंग नेटवर्क और कस्टमर एक्सपिरियंस के बिजनेस हेड के रूप में ओला इलेक्ट्रिक में शामिल हो गए हैं।