JK Paper Shares: जेके पेपर के शेयरों में बिकवाली का दबाव थम ही नहीं रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे लेकर जो टारगेट फिक्स किया था, उसके हिसाब से इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर समझना चाहिए था क्योंकि मौजूदा लेवल से यह करीब 89 फीसदी अपसाइड है लेकिन ब्रोकरेज ने अब निवेशकों को इससे निकलने की सलाह दी है। फिलहाल BSE पर 396.20 रुपये के भाव पर है जो 14 नवंबर का क्लोजिंग प्राइस है। इस महीने 1 नवंबर को 1 फीसदी से अधिक मजबूत होने के बाद यह लगातार 9 कारोबारी दिनों में फिसलकर करीब 15 फीसदी नीचे आ गया है।
