अमेरिका के सबसे बड़े बैंक, जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Co) के चीफ एग्जिक्यूटिव जेमी डिमन (Jamie Dimon) ने "भारत में अविश्वसनीय काम" करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने भारत में करीब 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, लेकिन फिर भी अमेरिका का लिबरल प्रेस उनपर निशाना साधता रहता है। न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए डिमन ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई रिफॉर्म्स किए हैं और भारत में "अविश्वसनीय इंफ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन सिस्टम" है।
