जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों में आज 22 जुलाई को तीन फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 709.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, इसकी सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड को उसके रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो के लिए दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 752.40 रुपये और 52-वीक लो 284.95 रुपये है।