Jupiter Wagons Stock Price: ट्रेनों के लिए पैसेंजर कोच और फ्रेट वैगन बनाने वाली ज्यूपिटर वैगन्स के शेयर में 11 दिसंबर को जबर्दस्त तेजी दिखाई दी। रेलवे स्टॉक्स में तेजी के माहौल के बीच इस स्टॉक में भी बंपर खरीद हुई, जिससे कीमत 11 प्रतिशत उछल गई। ज्यूपिटर वैगन्स का शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 497.65 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से लगभग 14 प्रतिशत तक चढ़कर 565.60 रुपये के हाई तक गया।