Jyoti CNC Automation Share Price: ज्योति CNC ऑटोमेशन का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 331 रुपये के भाव पर आया था। तब से अब तक इस शेयर में करीब 300 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। ब्रोकरेज फर्म इक्विरस (Equirus) का कहना है कि अभी इस शेयर में और दम बाकी है और उसने इस शेयर को 'Add (जोड़े)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। इक्विरस ने 30 दिसंबर को जारी रिपोर्ट में कहा कि उसने कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर को 1,450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 5 फीसदी की और बढ़त का संकेत है।
