Get App

₹1450 तक जा सकता है ज्योति CNC का शेयर? IPO से लेकर अब तक 317% का दिया रिटर्न

Jyoti CNC Automation Share Price: ज्योति CNC ऑटोमेशन का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 331 रुपये के भाव पर आया था। तब से अब तक इस शेयर में करीब 300 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। ब्रोकरेज फर्म इक्विरस (Equirus) का कहना है कि अभी इस शेयर में और दम बाकी है और उसने इस शेयर को 'Add (जोड़े)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 1:10 PM
₹1450 तक जा सकता है ज्योति CNC का शेयर? IPO से लेकर अब तक 317% का दिया रिटर्न
Jyoti CNC Automation Shares: इस शेयर का ऑल टाइम हाई 1,504.30 रुपये है

Jyoti CNC Automation Share Price: ज्योति CNC ऑटोमेशन का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 331 रुपये के भाव पर आया था। तब से अब तक इस शेयर में करीब 300 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। ब्रोकरेज फर्म इक्विरस (Equirus) का कहना है कि अभी इस शेयर में और दम बाकी है और उसने इस शेयर को 'Add (जोड़े)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। इक्विरस ने 30 दिसंबर को जारी रिपोर्ट में कहा कि उसने कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर को 1,450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 5 फीसदी की और बढ़त का संकेत है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि कंपनी घरेलू और ग्लोबल स्तर पर कई क्षेत्रीय अनुकूल परिस्थितियों से लाभ उठाने के लिए तैयार है। ज्योति CNC ऑटोमेशन की ग्रोथ रेट इंडस्ट्री से आगे हैं और कंपनी बड़े अवसरों का लाभ उठाने के लिए लगातार अपनी क्षमताओं का विकास और विस्तार कर रही है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के कैपिटिल एक्सपेंडिचर में बैकवर्ड इंटीग्रेशन सहित कई कदम शामिल हैं, जो इसकी ग्रोथ को आने वाले समय में तेज कर सकते हैं। इक्विरस ने वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान बिक्री में 40%, EBITDA में 47% और शुद्ध मुनाफे में 66% की मजबूत ग्रोथ का अनुमान लगाया है। वहीं कंपनी के RoE के वित्त वर्ष 2026 तक 27% पर पहुंचने का अनुमान जताया है।

ज्योति CNC ऑटोमेशन के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, पराक्रम जडेजा ने पिछले महीने CNBC-टीवी18 के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही अपने ऑर्डर फ्लो के लक्ष्य को पूरा कर लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें