Kahan Packaging IPO Listing: पैकेजिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली कहन पैकेजिंग (Kahan Packaging) के आईपीओ को इस साल सबसे अधिक बोली मिली थी और अब आज इसकी मार्केट में धांसू एंट्री हुई है। यह आईपीओ 730 गुना से अधिक भरा था और इसमें भी खुदरा निवेशकों का हिस्सा तो 1042 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 80 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 152 रुपये पर हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी लिस्टिंग गेन (Kahan Packaging Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी तेजी थम नहीं रही है और फिलहाल 159.60 रुपये के भाव (Kahan Packaging Share Price) पर है यानी कि आईपीओ निवेशक लगभग 100 फीसदी मुनाफे में हैं।