Get App

Dividend Stocks: टाइल्स बनाने वाली यह कंपनी निवेशकों को देगी 300% डिविडेंड, किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान

टाइल्स बनाने वाली कंपनी कजारिया सेरेमिक्स लिमिटेड (Kajaria Ceramics Limited) ने डिविडेंड का भुगतान करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 11:01 PM
Dividend Stocks: टाइल्स बनाने वाली यह कंपनी निवेशकों को देगी 300% डिविडेंड, किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान
कजारिया सेरेमिक्स के शेयर मंगलवार को NSE पर 0.35% गिरकर 1,161.60 रुपये पर बंद हुए

टाइल्स बनाने वाली कंपनी कजारिया सेरेमिक्स लिमिटेड (Kajaria Ceramics Limited) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने बुधवार 31 अगस्त को डिविडेंड (Dividend) का भुगतान करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया। कंपनी ने बताया डिविडेंड के भुगतान के लिए 16 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पहले ही वित्त वर्ष 2022 के लिए प्रति शेयर 3 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अगर शेयरहोल्डरों की सालाना जनरल मीटिंग में इसे मंजूरी मिलती है, तो 22 अक्टूबर 2022 तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

कजारिया सेरेमिक्स ने आगे बताया, "(a) इलेक्ट्रॉनिक रूप से रखे गए शेयरों के संबंध में, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड ( CDSL) की तरफ से पेश किए जाने वाले बेनेफिशियल ओनर्स की लिस्ट में 16 सिंतबर 2022 को कारोबार खत्म होने के समय होगा; और (b) फिजिकल रूप से शेयर ट्रांसफर करने के बाद 16 सिंतबर 2022 को कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में हो।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें