Get App

Kalpataru Projects International जुटाएगी ₹300 करोड़, बोर्ड से मिली मंजूरी; शेयर चढ़ा

Kalpataru Projects International Stock Price: कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 1283.80 रुपये पर खुला। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 40.59 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 59.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 10, 2024 पर 4:14 PM
Kalpataru Projects International जुटाएगी ₹300 करोड़, बोर्ड से मिली मंजूरी; शेयर चढ़ा
NCD को बीएसई के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट किया जाएगा।

Kalpataru Projects International Share Price: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल 300 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करके यह फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार, 1,00,000 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 30,000 NCD जारी करने का प्रस्ताव है, जिनका कुल मूल्य 300 करोड़ रुपये होगा।

सूचना के अनुसार, कंपनी के बोर्ड की कार्यकारी समिति ने 10 जून को आयोजित बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस के आधार पर 300 करोड़ रुपये के असुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध, रिडीमेबल, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

क्या होगी कूपन रेट

NCD को बीएसई के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट किया जाएगा। अलॉटमेंट की अनुमानित तारीख 13 जून 2024 है। इसका फाइनल रिडेंप्शन (100 प्रतिशत) 11 जून 2027 तक किया जाएगा। ऑफर की जाने वाली कूपन/इंट्रेस्ट रेट 8.35 प्रतिशत सालाना रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें