हाल ही में कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयर से जुड़े आरोपों के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में आई मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने इन दावों का जोरदार खंडन किया है। कंपनी ने कहा कि ये सभी आरोप 'निराधार, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक हैं। कंपनी ने आगे यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लगाए गए ये आरोप उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का जानबूझकर किया गया प्रयास है।
