Get App

Kamdhenu Ventures के शेयरों में FII ने की खरीदारी, एक महीने में 41% भागा स्टॉक

पिछले एक महीने में Kamdhenu Ventures के शेयरों में 41 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 45 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह स्टॉक करीब 50 फीसदी भाग चुका है। पिछले एक साल में इसने 53 परसेंट का रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 8:23 PM
Kamdhenu Ventures के शेयरों में FII ने की खरीदारी, एक महीने में 41% भागा स्टॉक
Kamdhenu Ventures Share: इंडियन डेकोरेटिव पेंट सेगमेंट की कंपनी कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) ने खरीदारी की है।

Kamdhenu Ventures Share: इंडियन डेकोरेटिव पेंट सेगमेंट की कंपनी कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) ने खरीदारी की है। NSE पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार मॉरीशस स्थित Al महा इन्वेस्टमेंट फंड और यूनिको ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड लिमिटेड ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.67 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक NSE पर 51.34 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1,613 करोड़ रुपये है।

FII ने कितने शेयर खरीदे?

NSE के मुताबिक FII द्वारा यह खरीदारी 12 सितंबर को 51 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर की गई। इसके तहत Al महा इन्वेस्टमेंट फंड ने कंपनी के 30 लाख शेयर और यूनिको ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 20 लाख शेयर खरीदे।

Kamdhenu Ventures लॉन्च करेगी नई वुड कोटिंग्स रेंज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें