Kamdhenu Ventures Share: इंडियन डेकोरेटिव पेंट सेगमेंट की कंपनी कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) ने खरीदारी की है। NSE पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार मॉरीशस स्थित Al महा इन्वेस्टमेंट फंड और यूनिको ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड लिमिटेड ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.67 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक NSE पर 51.34 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1,613 करोड़ रुपये है।
