Kaynes Technology Shares: केन्स टेक्नोलॉजी के शेयर मंगलवार 3 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 8% से अधिक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि केंद्र सरकार ने केन्स टेक्नोलॉजी की ओर से प्रस्तावित 3,300 करोड़ रुपये के चिप प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत Kaynes टेक्नोलॉजी गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग प्लांट बनाएगी, जिसमें हर दिन 60 लाख चिप्स का उत्पादन होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2 सितंबर को बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए 46 एकड़ भूमि आवंटित की गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
