Get App

KEC International में 5% की रैली, कंपनी ने केबल बिजनेस को बेचने के लिए किया समझौता

KEC International Share: KEC इंटरनेशनल ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने 30 दिसंबर को अपनी सब्सिडियरी कंपनी - KEC एशियन केबल्स लिमिटेड (KACL) के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (BTA) किया है, जिसके तहत केबल्स बिजनेस को ट्रांसफर किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 4:54 PM
KEC International में 5% की रैली, कंपनी ने केबल बिजनेस को बेचने के लिए किया समझौता
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

KEC International share price: KEC इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.61 फीसदी की बढ़त के साथ 1197.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी के साथ केबल बिजनेस को ₹125 करोड़ में बेचने के लिए समझौता किया। इस खबर के बाद आज स्टॉक में जमकर खरीदारी हुई है। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 31886 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1312 करोड़ रुपये और 52-वीक लो 586 करोड़ रुपये है।

केबल बिजनेस को ट्रांसफर करने की योजना

KEC इंटरनेशनल ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने 30 दिसंबर को अपनी सब्सिडियरी कंपनी - KEC एशियन केबल्स लिमिटेड (KACL) के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (BTA) किया है, जिसके तहत केबल्स बिजनेस को ट्रांसफर किया जाएगा।

कंपनी ने एक्सचेंज नोटिफिकेशन में कहा कि केबल्स बिजनेस का सहायक कंपनी में विभाजन (subsidiarisation) कंपनी को अपनी मुख्य गतिविधियों पर फोकस करने, मार्केट रणनीति को सरल बनाने, और कैपिटल एलोकेशन को ऑप्टिमाइज करने में मदद करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें