Get App

अनुज सिंघल के BIG STOCKS पर रहे नजर, मुनाफे वाले SPOTLIGHT शेयर भी चमकाएंगे किस्मत

अनुज सिंघल का कहना है कि कोफोर्ज आज एक्सिडेंट ऑफ द डे साबित हो सकता है। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। मुनाफा 5.6 फीसदी घटकर 229 करोड़ रुपए पर रहा है। जैफरीज और इनक्रेड ने स्टॉक को डाउनग्रेड किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2024 पर 11:47 AM
अनुज सिंघल के BIG STOCKS पर रहे नजर, मुनाफे वाले SPOTLIGHT शेयर भी चमकाएंगे किस्मत
क्रूड में गिरावट पिडीलाइट के शेयर के लिए पॉजिटिव है। भाव नए शिखर के जोन में है

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बाजार और अपने पसंदीदा स्टॉक्स पर बात करते हुए कहा कि बाजार पर तेजड़ियों की पकड़ मजबूत है। भारतीय बाजार में लंबे समय तक मजबूती बनी रहेगी। बीच-बीच में आने वाली गिरावट में खऱीदारी का अच्छा मौका होगा। इस समय हर गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए। पीएसयू शेयरों में फिर खरीदारी करने के मौके दिख रहे हैं। उनकी सलाह है कि जो पीएसयू शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से दूर नजर आ रहे हैं उनमें निवेश करना चाहिए। आज के अपने बिग स्टॉक और स्पॉटलाइट स्टॉक बताते हुए अनुज ने कहा कि नीचे दिए गए शेयरों पर नजर बनाए रखें आज इन शयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है।

अनुज के बिग स्टॉक

बजाज फाइनेंस को बड़ी राहत (ग्रीन सिगनल) : RBI ने बजाज फाइनेंस के 2 प्रोडक्ट पर लगी रोक तुरंत हटा ली हैं। eCOM और ऑनलाइन डिजिटल इंस्टा EMI कार्ड से प्रतिबंध हटा लिया गया है। कंपनी eCOM और इंस्टा EMI कार्ड से लोन देती है। 15 नवंबर 2023 को दोनों प्रोडक्ट पर रोक लगी थी। बजाज फाइनेंस ने सभी जरूरी बदलाव किए है। बजाज फाइनेंस ने RBI से फैसले की समीक्षा के लिए कहा था।

कोफोर्ज ने किया निराश (रेड सिगनल ) : अनुज सिंघल का कहना है कि कोफोर्ज आज एक्सिडेंट ऑफ द डे साबित हो सकता है। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। मुनाफा 5.6 फीसदी घटकर 229 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, मार्जिन 13.5 फीसदी से घटकर 12.8 फीसदी पर रही है। कंपनी सिगनिटी टेक में 1415 प्रति शेयर के भाव पर 54 फीसदी तक हिस्सा खरीदेगी। जैफरीज और इनक्रेड ने स्टॉक को डाउनग्रेड किया है। जैफरीज ने स्टॉक को अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट घटाकर 4290 रुपए कर दिया है। इनक्रेड ने रिड्यूस रेटिंग के साथ टारगेट घटाकर 4431 रुपए कर दिया है। जैफरीज का कहना है कि सिगनिटी सौदे से Execution रिस्क और डीरेटिंग का खतरा है। वहीं, इनक्रेड ने सिगनिटी सौदे के चलते FY24-26 EPS CAGR में 6% की कटौती की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें