PSUs Stocks: शेयर बाजार से कम से कम 5 PSU स्टॉक्स यानी सरकारी कंपनियों के बाहर होने की संभावना बढ़ गई है। खास बात यह है कि इन पांचों कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से भी ज्यादा है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने ऐसी सरकारी कंपनियों के स्वैच्छिक डीलिस्टिंग का नया फ्रेमवर्क मंजूर किया है, जिनमें सरकार की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत या उससे अधिक है। सेबी के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने बताया कि फिलहाल सिर्फ 5 लिस्टेड PSUs स्टॉक्स ही इस नए नियम के तहत डीलिस्टिंग के लिए योग्य हैं।