Kirloskar Oil Engines Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी के माहौल के बीच किर्लोस्कर ऑयन इंजन्स के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसके शेयरों की यह तेजी सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर आई। सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34% और शुद्ध मुनाफा भी 27% बढ़ा तो निवेशकों ने फटाफट खरीदारी शुरू कर दी जिससे शेयर करीब 15% उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 12.44% की बढ़त के साथ ₹1062.75 (Kirloskar Oil Engines Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 14.80% उछलकर ₹1085.00 तक पहुंच गया था जोकि इस साल मई के बाद की इंट्रा-डे में सबसे बड़ी तेजी है।
