Get App

Kirloskar Oil Engines का धमाल, Q2 रिजल्ट पर 15% उछले शेयर, एक्सपर्ट्स पहले से ही हैं बुलिश

Kirloskar Oil Engines Shares: सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर आज रॉकेट बन गए। आज इसमें मई के बाद की सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी दिखी। इस तेजी के साथ ही इस साल अब तक किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर पॉजिटिव जोन में पहुंच गए। चेक करें कंपनी के कारोबारी नतीजे की खास बातें और शेयरों पर एक्सपर्ट्स का क्या रुझान है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 11:34 AM
Kirloskar Oil Engines का धमाल, Q2 रिजल्ट पर 15% उछले शेयर, एक्सपर्ट्स पहले से ही हैं बुलिश
चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में Kirloskar Oil Engines का रेवेन्यू सालाना आधार पर 34% बढ़कर ₹1,604 करोड़ पर पहुंच गया। इसे बी2बी सेल्स की मजबूत ग्रोथ से सपोर्ट मिला जिसमें पावर जेन और इंडस्ट्रियल सेग्मेंट्स की 40% की ग्रोथ ने पावर दिया।

Kirloskar Oil Engines Shares: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी के माहौल के बीच किर्लोस्कर ऑयन इंजन्स के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसके शेयरों की यह तेजी सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर आई। सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34% और शुद्ध मुनाफा भी 27% बढ़ा तो निवेशकों ने फटाफट खरीदारी शुरू कर दी जिससे शेयर करीब 15% उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 12.44% की बढ़त के साथ ₹1062.75 (Kirloskar Oil Engines Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 14.80% उछलकर ₹1085.00 तक पहुंच गया था जोकि इस साल मई के बाद की इंट्रा-डे में सबसे बड़ी तेजी है।

Kirloskar Oil Engines के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 34% बढ़कर ₹1,604 करोड़ पर पहुंच गया। इसे बी2बी सेल्स की मजबूत ग्रोथ से सपोर्ट मिला जिसमें पावर जेन और इंडस्ट्रियल सेग्मेंट्स की 40% की ग्रोथ ने पावर दिया। इंटरनेशनल बिजनेस की बात करें तो मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका में इसकी मजबूती बनी रही। इस दौरान कंपनी के शुद्ध मुनाफे की बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह 27% बढ़कर ₹141 करोड़ पर पहुंच गया।

ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी ईबीआईटीए इस दौरान 30% बढ़कर ₹214.5 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन 13.85% से गिरकर 13.38% पर आ गया। सितंबर तिमाही में कंपनी का घरेलू बिजनेस 35% बढ़कर ₹1,406 करोड़ और निर्यात भी इसी स्पीड से बढ़कर ₹187 करोड़ पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें