Get App

ओपनिंग बेल बजने के पहले जानें, निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति

बैंक निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए वीरेंद्र कुमार की राय है कि इसके लिए पहला रेजिस्टेंस 38510-38690 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 38870-39040 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2022 पर 8:53 AM
ओपनिंग बेल बजने के पहले जानें, निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति
NAV Investment Research के आशीष बहेती का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 17500 सपोर्ट एरिया बन गया है। निफ्टी में अब 17800 का स्तर छूने की अच्छी संभावना दिख रही है

निफ्टी आज क्या होनी चाहिए कमाई की रणनीति की इस बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि आज निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17571-17605 पर नजर आ रहा है। वहीं, दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 17666-17690/721 पर दिख रहा है। वहीं, इसके लिए पहला बेस 17456-17404 पर और दूसरा बड़ा बेस 17371-17310 पर दिख रहा है।

सोमवार को निफ्टी में 17533 का टार्गेट हासिल हुआ था। डाओ जोंस में कंसोलिडेशन का मूड कायम है। FIIs की ओर से भी जोरदार खरीदारी जारी है। FIIs के F&O सौदों से बाजार के रेजिस्टेंस के करीब होने के संकेत दिख रहे हैं। 17500-400 पर पुट राइटर्स जमें हुए हैं। वहीं, 17600-17800 पर कॉल राइटर्स हावी हैं। ऐसे में लॉन्ग बने रहें और पहले बेस के ऊपर तक खरीदारी करें। 17571-605 सप्लाई जोन है। ऊपर की और ये स्तर निकले तो अच्छा स्विंग आ सकता है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए वीरेंद्र कुमार की राय है कि इसके लिए पहला रेजिस्टेंस 38510-38690 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 38870-39040 पर है। वहीं, इसका पहला बेस 38040-37910 पर और दूसरा बड़ा बेस 37780-37690 पर है। बैंक निफ्टी भी मजबूत नजर आ रहा है। बस SBI ने तेजी रोक रखी है। ऐसे में लॉन्ग रहें, दूसरा बेस बचे रहने तक गिरावट पर खरीदें। पहले बेस के करीब खरीदारी की कोशिश करें। ऊपर की ओर पहला रेजिस्टेंस अहम है। पहला रेजिस्टेंस पार होने के बाद अच्छा स्विंग संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें