निफ्टी आज क्या होनी चाहिए कमाई की रणनीति की इस बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि आज निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17571-17605 पर नजर आ रहा है। वहीं, दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 17666-17690/721 पर दिख रहा है। वहीं, इसके लिए पहला बेस 17456-17404 पर और दूसरा बड़ा बेस 17371-17310 पर दिख रहा है।