Get App

Sona BLW  के मैनेजमेंट से जाने एस्कॉर्ट्स के रेलवे कारोबार के अधिग्रहण का कंपनी के मुनाफे पर कब दिखेगा असर

कंपनी मैनेजमेंट ने कहा रेलवे उपकरण कारोबार का अधिग्रहण कंपनी के लिए अहम है। रेलवे उपकरण कारोबार का फ्यूचर अच्छा है। इसमें आगे भी ग्रोथ की संभावना। इस कारोबार का EBITDA 179 करोड़ रुपए है। रेलवे उपकरण कारोबार का सौदा अच्छे भाव पर किया गया है। पूरे दुनिया में रेलवे उपकरण एक्सपोर्ट करने का लक्ष्य है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2024 पर 3:07 PM
Sona BLW  के मैनेजमेंट से जाने एस्कॉर्ट्स के रेलवे कारोबार के अधिग्रहण का कंपनी के मुनाफे पर कब दिखेगा असर
कंपनी के तीन प्रमुख मार्केट हैं अमेरिका, यूरोप और भारत। यहां पर लाइट व्हीकल सेल्स में गिरावट देखने को मिली है, जबकि रेवेन्यू बढ़ोतरी हुई है

SONA BLW (SONA COMSTAR) के शेयर में आज तगड़ा उछाल है। दरअसल, कंपनी के दूसरी तिमाही के मुनाफे और आय में करीब 16-17 फीसदी की ग्रोथ हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 15.7 फीसदी बढ़कर 143.6 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 124.1 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 17.1 फीसदी बढ़कर 922.2 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 787.5 करोड़ रुपए रही थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 220 करोड़ रुपए से 14.6 फीसदी की बढ़त के साथ 252.1 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, EBITDA मार्जिन 27.9 फीसदी से घटकर 27.3 फीसदी पर रही है।

इसके अलावा कंपनी ने एस्कोर्ट्स का रेलवे कारोबार 1600 करोड़ खरीदने का सौदा किया है। नतीजे और नई डील पर खास चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और GROUP CEO विवेक विक्रम सिंह। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।

रेलवे Equipment कारोबार खरीदने के पीछे क्या रणनीति है? Escorts Kubota के साथ ये सौदा कब तक पूरा हो सकता है।

इसके जवाब में विवेक विक्रम ने कहा कि रेलवे उपकरण कारोबार का अधिग्रहण कंपनी के लिए अहम है। रेलवे उपकरण कारोबार का फ्यूचर अच्छा है। इसमें आगे भी ग्रोथ की संभावना। इस कारोबार का EBITDA 179 करोड़ रुपए है। रेलवे उपकरण कारोबार का सौदा अच्छे भाव पर किया गया है। पूरे दुनिया में रेलवे उपकरण एक्सपोर्ट करने का लक्ष्य है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें