SONA BLW (SONA COMSTAR) के शेयर में आज तगड़ा उछाल है। दरअसल, कंपनी के दूसरी तिमाही के मुनाफे और आय में करीब 16-17 फीसदी की ग्रोथ हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 15.7 फीसदी बढ़कर 143.6 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 124.1 करोड़ रुपए रहा था। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 17.1 फीसदी बढ़कर 922.2 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 787.5 करोड़ रुपए रही थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 220 करोड़ रुपए से 14.6 फीसदी की बढ़त के साथ 252.1 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, EBITDA मार्जिन 27.9 फीसदी से घटकर 27.3 फीसदी पर रही है।