क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में अक्सर कई अजीब और अनोखे ट्रेंड देखने को मिलते हैं। हाल ही में "स्क्विड गेम" वेबसीरीज पर आधारित टोकन स्क्विडगेम (Squid Game) में ऐसा ही कुछ ट्रेंड देखने को मिला था, जब किसी कीमत कुछ ही दिनों में कई हजार गुना बढ़ गई और फिर एक ही दिन में धड़ाम होकर जीरो हो गई। वहीं Shiba Inu जैसे मीमकॉइन ने इस दौरान अपने हजारों निवेशकों को करोड़पति बना दिया और अब दुनिया की टॉप-10 क्रिप्टो में शामिल हो गई है।