Get App

KokoSwap: सिर्फ 24 घंटे में 76,000% उछली यह क्रिप्टोकरेंसी, हजार रुपये को बना दिया 7.6 करोड़ रुपये

KokoSwapm कॉइन का मार्केट कैप करीब 2 अरब डॉलर पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2021 पर 4:56 PM
KokoSwap: सिर्फ 24 घंटे में 76,000% उछली यह क्रिप्टोकरेंसी, हजार रुपये को बना दिया 7.6 करोड़ रुपये
Kokoswap Coin

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में अक्सर कई अजीब और अनोखे ट्रेंड देखने को मिलते हैं। हाल ही में "स्क्विड गेम" वेबसीरीज पर आधारित टोकन स्क्विडगेम (Squid Game) में ऐसा ही कुछ ट्रेंड देखने को मिला था, जब किसी कीमत कुछ ही दिनों में कई हजार गुना बढ़ गई और फिर एक ही दिन में धड़ाम होकर जीरो हो गई। वहीं Shiba Inu जैसे मीमकॉइन ने इस दौरान अपने हजारों निवेशकों को करोड़पति बना दिया और अब दुनिया की टॉप-10 क्रिप्टो में शामिल हो गई है।

इस उतार-चढ़ाव के बीच, क्रिप्टो की दुनिया में हलचल मचाने वाली सबसे ताजा कॉइन का नाम है कोकोस्वैप (KokoSwap), जिसने सिर्फ एक दिन में 76,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। KokoSwap एक दिन पहले तक एक कम लोकप्रिय कॉइन थी, जिसका शायद ही किसी ने नाम सुना था।

 

कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में KokoSwap की कीमत 0.009999 डॉलर से बढ़कर 7.63 डॉलर तक पहुंच गई और इसने दौरान इसने 76,200 पर्सेंट का रिटर्न दिया। हालांकि बाद में इसकी कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और यह दोपहर एक बजे के करीब 5.85 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रही थी। इस भारी उछाल के साथ KokoSwap का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी करीब 2 अरब डॉलर पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें