इंडियन स्टॉक मार्केट्स में 23 मई को जबर्दस्त तेजी दिखी। 22 मई को बड़ी गिरावट के साथ बंद होने वाले मार्केट्स में अगले दिन ही रौनक लौट आई। दोपहर से पहले सेंसेक्स 1 फीसदी से ज्यादा यानी 865 अंक चढ़कर 81,811 प्वाइंट्स पर पहुंच गया। निफ्टी भी 1.08 फीसदी के उछाल के साथ 25,000 की दहलीज पर था। मार्केट्स में इस बड़े उतारचढ़ाव ने निवेशकों को कनफ्यूज किया है। मनीकंट्रोल ने यह कनफ्यूजन दूर करने के लिए कोटक एएमसी के एमडी नीलेश शाह से बातचीत की। मार्केट की आगे की चाल के साथ ही उनसे यह भी पूछा कि अभी किन शेयरों या सेक्टर में निवेश करने पर मोटी कमाई हो सकती है।