Get App

Health care sector: हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश से होगी मोटी कमाई, कोटक एएमसी के नीलेश शाह ने बताई वजह

Health care sector: नीलेश शाह ने कहा कि शॉर्ट टर्म में मार्केट की चाल का अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन, इंडिया में स्थितियां बेहतर होती दिख रही हैं। ग्रामीण इलाकों में स्थिति बेहतर होने के संकेत मिल रहे हैं। आरबीआई ने इंटरेस्ट रेट्स में कमी की है। लिक्विडिटी सिस्टम में बढ़ी है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 23, 2025 पर 12:38 PM
Health care sector: हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश से होगी मोटी कमाई, कोटक एएमसी के नीलेश शाह ने बताई वजह
कोटक एएमसी के एमडी ने कहा कि इंडियन हेल्थकेयर सेक्टर में लंबी अवधि के लिहाज से स्ट्रक्चरल अपॉर्च्युनिटी दिख रही है।

इंडियन स्टॉक मार्केट्स में 23 मई को जबर्दस्त तेजी दिखी। 22 मई को बड़ी गिरावट के साथ बंद होने वाले मार्केट्स में अगले दिन ही रौनक लौट आई। दोपहर से पहले सेंसेक्स 1 फीसदी से ज्यादा यानी 865 अंक चढ़कर 81,811 प्वाइंट्स पर पहुंच गया। निफ्टी भी 1.08 फीसदी के उछाल के साथ 25,000 की दहलीज पर था। मार्केट्स में इस बड़े उतारचढ़ाव ने निवेशकों को कनफ्यूज किया है। मनीकंट्रोल ने यह कनफ्यूजन दूर करने के लिए कोटक एएमसी के एमडी नीलेश शाह से बातचीत की। मार्केट की आगे की चाल के साथ ही उनसे यह भी पूछा कि अभी किन शेयरों या सेक्टर में निवेश करने पर मोटी कमाई हो सकती है।

इंडिया में स्थितियां बेहतर दिख रही हैं

Nilesh Shah ने कहा कि आने वाली तिमाहियों में कंपनियों की अर्निंग्स में इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेगा। ग्रामीण इलाकों में स्थिति बेहतर होने के संकेत मिल रहे हैं। आरबीआई ने इंटरेस्ट रेट्स में कमी की है। लिक्विडिटी सिस्टम में बढ़ी है। ऑयल की कीमतें सीमित दायरे में रही हैं। इससे FY26 में अर्निंग्स ग्रोथ 11-13 फीसदी रह सकती है। जहां तक मार्केट की आगे की चाल की बात है तो इस बारे में ठीक-ठीक बताना मुश्किल है। आगे मार्केट की चाल फ्ले, वैल्यूएशंस और सेंटिमेंट पर निर्भर करेगी। अमेरिका और दूसरे देश आपस में ट्रेड डील्स कर रहे हैं। इसका मार्केट पर किस तरह से असर पड़ेगा, यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

लार्जकैप स्टॉक्स में रिस्क-रिवॉर्ड फेवरेबल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें