Get App

Mokshada Ekadashi 2025: दिसंबर में होगा मोक्षदा एकादशी का व्रत, जानें तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त

Mokshada Ekadashi 2025: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी का व्रत किया जाता है। भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी का बहुत महत्व है। इस साल ये एकादशी व्रत दिसंबर के पहले दिन यानी 01 तारीख को किया जाएगा। आइए जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 7:00 PM
Mokshada Ekadashi 2025: दिसंबर में होगा मोक्षदा एकादशी का व्रत, जानें तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त
इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 01 दिसंबर को होगा।

Mokshada Ekadashi 2025: मोक्षदा एकादशी का व्रत मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। एकादशी तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। इस व्रत को श्री हरि की कृपा पाने का सबसे सरल मार्ग मानना होगा। यही वजह है कि हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व है। एक हिंदू वर्ष में 24 एकादशी तिथियां आती हैं, यानी प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी को ये व्रत किया जाता है। इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 01 दिसंबर को होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने वाले भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और उन्हें बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है। आइए जानें इस दिन पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में।

01 दिसंबर को होगा मोक्षदा एकादशी का व्रत

पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की 30 नवंबर को रात 9 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन 01 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 01 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 01 दिसंबर को किया जाएगा।

पूजा विधि

सब समाचार

+ और भी पढ़ें