IPL 2026 Retention List: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में अब लगभग एक महीना बाकी है। इससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। आईपीएल में रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के साथ कई ट्रेड लगातार हो रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच संजू सैमसन–रवींद्र जडेजा का ट्रेड इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है। सैमसन-जडेजा डील में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन भी जडेजा के साथ आरआर में शामिल किए गए हैं।
