Get App

निवेशकों को अभी लक्ष्मण रेखा के अंदर बने रहना बहुत जरूरी है, जानिए निलेश शाह क्यों कही यह बात

Nilesh Shah ने कहा कि पैसा घरेलू और विदेशी दोनों तरह के इनवेस्टर्स से आ रहा है। वे स्टॉक मार्केट में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शेयरों को बेचने में निवेशकों की दिलचस्पी नहीं है। प्राइमरी मार्केट्स में तेजी नहीं दिख रही थी। लेकिन, अब इसकी रौनक भी लौटती दिख रही है। करीब तीन दर्जन कंपनियां आईपीओ पेश करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, एग्रेसिव फंड फ्लो से वैल्यूएशन अपने फेयर वैल्यू से ऊपर पहुंच गया है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 14, 2023 पर 12:20 PM
निवेशकों को अभी लक्ष्मण रेखा के अंदर बने रहना बहुत जरूरी है, जानिए निलेश शाह क्यों कही यह बात
निलेश शाह ने कहा कि इंडिया तब उम्मीद जगा रहा है, जब दुनिया के दूसरे देशों की स्थिति ठीक नहीं है। यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है। हाल में टमाटर की कीमतों में उछाल के बावजूद इनफ्लेशन कमोबेश RBI के टारगेट के करीब है।

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के एमडी निलेश शाह (Nilesh Shah) का नाम उन फंड मैनेजर्स में शामिल है, जिनकी बातों को इनवेस्टर्स बहुत ध्यान से सुनते हैं। हाल में शाह ने स्टॉक मार्केट के बारे में अपनी राय बताई। उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट अपने ऑल-टाइम हाई के करीब है। फेयर वैल्यूएशन से मार्केट थोड़ा ही ऊपर दिख रहा है। बाजार की इस तेजी के पीछे तीनों बातों के सगंम का हाथ है। इनमें फंड फ्लो, पॉजिटिव सेंटीमेंट और इकोनॉमी की मजबूत बुनियाद शामिल हैं।

देश और विदेश दोनों से पैसा मार्केट में आ रहा 

उन्होंने कहा कि पैसा घरेलू और विदेशी दोनों तरह के इनवेस्टर्स से आ रहा है। वे स्टॉक मार्केट में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शेयरों को बेचने में निवेशकों की दिलचस्पी नहीं है। प्राइमरी मार्केट्स में तेजी नहीं दिख रही थी। लेकिन, अब इसकी रौनक भी लौटती दिख रही है। करीब तीन दर्जन कंपनियां आईपीओ पेश करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, एग्रेसिव फंड फ्लो से वैल्यूएशन अपने फेयर वैल्यू से ऊपर पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें