कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के एमडी निलेश शाह (Nilesh Shah) का नाम उन फंड मैनेजर्स में शामिल है, जिनकी बातों को इनवेस्टर्स बहुत ध्यान से सुनते हैं। हाल में शाह ने स्टॉक मार्केट के बारे में अपनी राय बताई। उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट अपने ऑल-टाइम हाई के करीब है। फेयर वैल्यूएशन से मार्केट थोड़ा ही ऊपर दिख रहा है। बाजार की इस तेजी के पीछे तीनों बातों के सगंम का हाथ है। इनमें फंड फ्लो, पॉजिटिव सेंटीमेंट और इकोनॉमी की मजबूत बुनियाद शामिल हैं।