इंडियन मार्केट में जैसी तेजी दिखी है, वैसी आगे दिखने की उम्मीद कम है। Kotak Institutional Equities के MD और को-हेड संजीव प्रसाद ने यह कहा है। उनका कहना है कि इंडियन मार्केट अभी काफी बुलिश है। लेकिन, यह कई निगेटिव खबरों पर ध्यान नहीं दे रहा। प्रसाद ने मनीकंट्रोल के वत्सला कामत से स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट सहित कई मसलों पर लंबी बातचीत की। उन्होंने मार्केट की वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई। प्रसाद का मानना है कि आगे मार्केट में करेक्शन आ सकता है।
