Get App

Kotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफे में 10% का तगड़ा उछाल, लेकिन एनपीए के मोर्चे पर झटका

Kotak Mahindra Bank Q3 results: इस समय कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ रहे हैं और ताजा कड़ी में कोटक महिंद्रा बैंक ने नतीजे पेश किए हैं। कोटक महिंद्रा बैंक के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही। इसका शुद्ध मुनाफा बढ़ा तो है लेकिन एसेट क्वालिटी कमजोर हुआ है। चेक करें कोटक महिंद्रा बैंक के दिसंबर तिमाही के नतीजे की खास बातें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 18, 2025 पर 10:16 PM
Kotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफे में 10% का तगड़ा उछाल, लेकिन एनपीए के मोर्चे पर झटका
Kotak Mahindra Bank Q3 results: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 4,701.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Kotak Mahindra Bank Q3 results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया। हालांकि दूसरी तरफ बैंक की एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर पड़ी है और तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए बढ़ा है। बैंक ने आज दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए हैं और इसके मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 4,701.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयरों की बात करें तो नतीजे आने के एक दिन पहले शुक्रवार 17 जनवरी को यह बीएसई पर 2.58 फीसदी की गिरावट के साथ 1758.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 4 फीसदी मजबूत हुआ था।

Kotak Mahindra Bank Q3 results: खास बातें

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 4,701.02 करोड़ रुपये  और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 10 फीसदी उछलकर 7,196 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.48 फीसदी से बढ़कर 1.51 फीसदी पर पहुंच गया। हालांकि सालाना आधार पर यह बेहतर हुआ है क्योंकि दिसंबर 2023 तिमाही में ग्रॉस एनपीए 1.68 फीसदी पर था। तिमाही आधार पर नेट एनपीए 0.45 फीसदी से सुधरकर 0.44 फीसदी पर आ गया। हालांकि दिसंबर 2023 तिमाही में नेट एनपीए 0.36 फीसदी पर था। दिसंबर 2024 तिमाही में ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 6,834.7 करोड़ रुपये से गिरकर 7,218.17 करोड़ रुपये और नेट एनपीए 2,066.51 करोड़ रुपये से 2,070.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें