Get App

Kotak Mahindra Bank Shares: ब्लॉक डील के बाद गिरा शेयर, ₹2134 करोड़ में बिक गई 0.55% हिस्सेदारी

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 7 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील के तहत बैंक के करीब 1.1 करोड़ शेयरों, यानी 0.55% हिस्सेदारी को खरीदा-बेचा गया। यह लेनदेन 1,974 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिससे इस डील की कुल वैल्यू करीब 2,134 करोड़ रुपये जाती है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 10:41 AM
Kotak Mahindra Bank Shares: ब्लॉक डील के बाद गिरा शेयर, ₹2134 करोड़ में बिक गई 0.55% हिस्सेदारी
Kotak Mahindra Bank Shares: ब्लॉक डील के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 7 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील के तहत बैंक के करीब 1.1 करोड़ शेयरों, यानी 0.55% हिस्सेदारी को खरीदा-बेचा गया। यह लेनदेन 1,974 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिससे इस डील की कुल वैल्यू करीब 2,134 करोड़ रुपये जाती है। हालांकि खबर लिखे जाने तक, इस डील में शामिल खरीदार और विक्रेता की पहचान सामने नहीं आई थी।

इस ब्लॉक डील के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सुबह 10.20 बजे के करीब, बैंक के शेयर 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 1,981.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब 7.81 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि साल 2025 में अब तक यह शेयर करीब 10.81 फीसदी ऊपर है।

CNBC-TV18 ने एक दिन पहले 6 अगस्त को सूत्रों के हवाले एक रिपोर्ट में बताया था कि कोटक महिंद्रा बैंक के एक बड़े शेयरधार करीब 1.05 करोड़ शेयरों को एक ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी की जा रही है। उस रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹1,955 प्रति शेयर तय किया गया था और कुल सौदा 2,066 करोड़ रुपये का होना था, जो बैंक की कुल इक्विटी का करीब 0.5% हिस्सा है। इस डील में जेपी मॉर्गन ब्रोकर की भूमिका निभा रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने हाल ही में जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 57.5 फीसदी घटकर 3,281.7 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 6,250 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें