Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 7 अगस्त को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील के तहत बैंक के करीब 1.1 करोड़ शेयरों, यानी 0.55% हिस्सेदारी को खरीदा-बेचा गया। यह लेनदेन 1,974 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिससे इस डील की कुल वैल्यू करीब 2,134 करोड़ रुपये जाती है। हालांकि खबर लिखे जाने तक, इस डील में शामिल खरीदार और विक्रेता की पहचान सामने नहीं आई थी।
