Get App

Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक बैंक को लेकर इस कारण बदला मूड, शेयरों में आई 2% से अधिक की तेजी

Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। इसके शेयरों को आज वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी के रुझान पर सपोर्ट मिला जिसने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर बाय कर दी है। जानिए ब्रोकरेज ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह क्यों दी है और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:34 PM
Kotak Mahindra Bank Shares: कोटक बैंक को लेकर इस कारण बदला मूड, शेयरों में आई 2% से अधिक की तेजी
Kotak Mahindra Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपग्रेड की तो इसके शेयर रॉकेट बन गए।

Kotak Mahindra Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपग्रेड की तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। रेटिंग अपग्रेड होने पर शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। एक बार तो आज यह Nifty 50 का टॉप गेनर भी बन गया। आज बीएसई पर यह 2.68 फीसदी की बढ़त के साथ 1836.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.89 फीसदी उछलकर 1839.75 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

Citi ने क्यों की Kotak Mahindra Bank की रेटिंग अपग्रेड?

सिटी रिसर्च ने कोटक महिंद्रा बैंक को 2070 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक बैंक के लोन की मजबूत ग्रोथ आगे भी जारी रहेगी और पर्सनल लोन सेगमेंट में तेजी रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज के मुताबिक आने वाले समय में बैंक की ग्रोथ को सबसे बड़ा सपोर्ट नियामकीय प्रतिबंधों के हटने से मिलेगा जिससे इसके लिए ग्रोथ के कई मौके तैयार होंगे। वर्ष 2024 में RBI ने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दिया था। इसके अलावा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी रोक लगाई गई थी। ऐसा बैंक के आईटी इंवेंटरी मैनेजमेंट में खामियों के चलते हुआ था।

बैंक की ग्रोथ को इस बात से भी सपोर्ट मिलेगा कि पिछले साल नवंबर 2024 में कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने इसे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के भारतीय इकाई के अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन पोर्टफोलियो को खरीदने की मंजूरी दे दी। कोटक महिंद्रा बैंक ने 4100 करोड़ रुपये में इस अधिग्रहण का ऐलान अक्टूबर में किया था। यह कोटक महिंद्रा बैंक की रिटेल क्रेडिट मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और कस्टमर-सेंट्रिक ग्रोथ में तेजी लाने की रणनीति का हिस्सा है। इस खरीदारी से बैंक को अपना कारोबार बढ़ाने और सैलरीड ग्राहकों पर फोकस बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें