Kotak Mahindra Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपग्रेड की तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। रेटिंग अपग्रेड होने पर शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। एक बार तो आज यह Nifty 50 का टॉप गेनर भी बन गया। आज बीएसई पर यह 2.68 फीसदी की बढ़त के साथ 1836.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.89 फीसदी उछलकर 1839.75 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
