पिछले कारोबारी हफ्ते में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। बाजार में निवेशकों और ट्रेडर्स को किन स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए। इस पर दिग्गज फर्म के आर चोकसी ने निवेशकों के लिए एक रिपोर्ट जारी की है। इसमे उन्होंने निवेशकों के निवेश के लिए विकल्प सुझाये हैं। के आर चोकसी के रडार पर पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) और हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies) के स्टॉक्स आ गये हैं। दोनों स्टॉक्स पर चोकसी ने अपनी रिपोर्ट में खरीदारी की रेटिंग दी है। उनका कहना है कि इन दोनों स्टॉक्स को एक्यूमुलेट करने से आगे चल कर अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।