Get App

हैप्पीएस्ट माइंड्स और पीआई इंडस्ट्रीज पर केआर चोकसी ने दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट प्राइस

PI Industries पर केआर चोकसी ने कहा कि घरेलू क्षेत्र में गिरावट के कारण पीआई इंडस्ट्रीज का रेवन्यू हमारे अनुमान से काफी कम रहा। हमने FY26E EPS अनुमान को घटाकर INR 140.6 कर दिया है। लेकिन आगे सीएसएम एक्सपोर्ट में वृद्धि दिख सकती है। इसलिए इसका टारगेट 4,922 रुपये तय करके"खरीदें" रेटिंग बरकरार रखी है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 3:29 PM
हैप्पीएस्ट माइंड्स और पीआई इंडस्ट्रीज पर केआर चोकसी ने दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट प्राइस
Happiest Minds पर केआर चोकसी ने कहा कि FY26E के लिए इसका EPS घटाकर 25.1 रुपये कर दिया है। इस पर एक्युमुलेट रेटिंग के साथ 803 रुपये का लक्ष्य दिया है

पिछले कारोबारी हफ्ते में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। बाजार में निवेशकों और ट्रेडर्स को किन स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए। इस पर दिग्गज फर्म के आर चोकसी ने निवेशकों के लिए एक रिपोर्ट जारी की है। इसमे उन्होंने निवेशकों के निवेश के लिए विकल्प सुझाये हैं। के आर चोकसी के रडार पर पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) और हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies) के स्टॉक्स आ गये हैं। दोनों स्टॉक्स पर चोकसी ने अपनी रिपोर्ट में खरीदारी की रेटिंग दी है। उनका कहना है कि इन दोनों स्टॉक्स को एक्यूमुलेट करने से आगे चल कर अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

KR Choksey's research report on PI Industries

घरेलू क्षेत्र में गिरावट के कारण पीआई इंडस्ट्रीज का रेवन्यू हमारे अनुमान से काफी कम रहा। कर्मचारी खर्चों और अन्य खर्चों में वृद्धि के कारण EBITDA हमारे अनुमान से चूक गया। हालांकि Adj. PAT काफी हद तक उममीद के अनुरूप रहा। FY25E गाइडेंस में कमी, ग्लोबल डिमांड में उतार-चढ़ाव और इन्वेंट्री स्तर के सामान्य होने में दो से तीन तिमाहियों का समय लगेगा। इस वजह से हमने अपने FY26E EPS अनुमान को घटाकर INR 140.6 (पहले: INR 148.0) कर दिया है।

हमने अपने पीई मल्टीपल को 35.0 गुना पर बनाए रखा है क्योंकि हमारा मानना ​​है कि बायोलॉजिकल सॉल्यूशंस सहित नए उत्पाद लॉन्च से घरेलू आय बढ़ने की उम्मीद है। सीएसएम एक्सपोर्ट में वृद्धि को नए वाणिज्यिक उत्पादों की मजबूत मांग से सहारा मिलेगा। इसलिए हम इस पर 4,922 रुपये (पहले: 5,184 रुपये) का लक्ष्य देते हैं। इस पर अपनी "खरीदें" रेटिंग बनाए रखते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें