Get App

Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

L&T के स्टॉक में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मार्च की एक्सपायरी वाली 3150 के स्ट्राइक वाली पुट 53.25 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 85-95 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 38 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 12:14 PM
Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
Triveni Turbine पर Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 510 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: मार्च सीरीज की बेहद कमजोर शुरुआत हुई। निफ्टी 270 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 8 महीने के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से करीब 300 प्वाइंट की रिकवरी देखने को मिली। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप का हाल बेहाल नजर आया। दोनों इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा फिसल गये। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सवांत ने एलएंडटी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने कोल इंडिया पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए टेक महिंद्रा पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने त्रिवेणी टरबाईन पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः L&T

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने L&T के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मार्च की एक्सपायरी वाली 3150 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 53.25 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 85-95 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 38 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Coal India Future

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Coal India में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Coal India में 377 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 390/400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 366 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें